Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sangrur के बाद अब इस शहर के स्कूली बच्चे हुए बीमार, पढ़ें पूरी खबर

जालंधर : संगरूर के एक सरकारी स्कूल में बीते दिन खाना खाने से 60 बच्चे बीमार पड़ गए थे। हालांकि, शिक्षा मंत्री ने सख्त कार्रवाई करते हुए स्कूल का लाइसेंस रद्द कर दिया। यह मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है कि ऐसा ही मामला नकोदर से भी सामने आ रहा है, जहां स्कूल का पानी पीने से 10 से 12 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। जिन्हें स्कूल स्टाफ ने नकोदर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन बच्चों के प्रति बेहद लापरवाह है।

बच्चों के मुताबिक स्कूल के वाटर कूलर में छिपकलियां और चूहे मरे पड़े थे। नकोदर के कॉन्वेंट स्कूल में पानी पीने से बीमार हुए बच्चों के परिजन बेहद निराश नजर आ रहे हैं। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है, एक निजी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि नकोदर के स्थानीय कॉन्वेंट स्कूल का पानी पीने से छात्र बीमार प ड़ गए, जिसके बाद उन्हें उल्टी और फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई। फिलहाल बच्चे खतरे से बाहर है और इलाज जारी है।

Exit mobile version