चंडीगढ़: जालंधर पुलिस द्वारा लंडा मॉड्यूल की कमर तोड़ने के लिए आए दिन उसके गुर्गों की गिरफ्तारियां हो रही हैं। जालंधर के कोहली स्पोर्ट्स प्रा.लि. को लंडा की ओर से फिरौती की धमकी आई थी। व्यापारी द्वारा इस सारे मामले को किसी की शरारत समझा गया और फिर व्यापारी लंडा की ओर से आ रहे फोन कॉल्स को इग्नोर करने लगा। कुछ समय बाद ही लंडा मॉडयूल के शूटर ने सुबह के समय कोहली स्पोर्ट्स के सिक्योरिटी गार्ड को मारने के इरादे से उस पर गोली चलाई जिसमें वह बाल-बाल बच गया, जिसके बाद व्यापारी द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लंडा मॉड्यूल के गुर्गों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार भी बरामद किए।
सूत्रों की मानें तो शुरुआती गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर लंडा ने व्यापारी को फिर से फोन कर कहा था कि यह मत सोचना कि उसके पास शूटरों की कमी है। उसके मॉड्यूल में सैकड़ों शूटर हैं। और इस तरह एक बार फिर से व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट ने जांच को आगे बढ़ाते हुए लंडा की मां और उसके रिश्तेदारों को भी इस मामले में नामजद कर गिरफ्तार किया गया था। हाल ही में पुलिस ने लंडा के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं चारों तरफ अब इस मामले में पुलिस के अलावा पीड़ित व्यापारी की भी तारीफ हो रही है। व्यापारी बिना किसी डर के इस मॉड्यूल के खिलाफ खड़ा हुआ और एक मिसाल कायम की।