Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

स्वतंत्रता दिवस से पहले Punjab Police ने सीमा पार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 4 अत्याधुनिक ग्लॉक पिस्तौल के साथ 2 गिरफ्तार

चंडीगढ़/अमृतसर : सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस-2024 के शांतिपूर्ण समारोहों को सुनिश्चित करने के लिए चल रहे विशेष अभियानों के बीच, राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) ने तरनतारन के चबल से दो संदिग्धों को गिरफ्तार करके सीमा पार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और उनके कब्जे से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को यहां बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तरनतारन के गांव ठठा निवासी जतिंदर सिंह और तरनतारन के मुहावा (अब गांव ठठा) निवासी नवतेज सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार 9एमएम ग्लॉक पिस्तौल (स्मॉल फैक्टर) और चार मैगजीन बरामद की हैं तथा होंडा डीलक्स मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिस पर वे सवार थे। इस मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी76ए8099 है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एसएसओसी अमृतसर को आरोपी जतिंदर सिंह और उसके साथी नवतेज सिंह के सीमा पार से अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल होने की खुफिया सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इनपुट में आगे बताया गया है कि संदिग्ध विभिन्न पाक-आधारित तस्करों के संपर्क में हैं तथा उन्होंने हाल ही में तस्करी किए गए हथियारों की एक खेप खरीदी है, जिसे वे अपनी मोटरसाइकिल पर तरनतारन के चबल के पास बाबा बुड्ढा जी चैरिटेबल अस्पताल के पास एक पार्टी को देने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इनपुट पर तेजी से कार्रवाई करते हुए एसएसओसी अमृतसर की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से निर्दिष्ट क्षेत्र की घेराबंदी की तथा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हथियारों की खेप बरामद की हैं। डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला है कि दोनों आरोपियों को उनके सीमा पार संचालकों द्वारा ड्रोन के माध्यम से भेजे गए अवैध हथियारों की खेप मिलती रही है।

अधिक जानकारी साझा करते हुए, एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने कहा कि दोनों आरोपियों द्वारा की गई पिछली तस्करी गतिविधियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। पुलिस स्टेशन एसएसओसी अमृतसर में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61 (2) के तहत एफआईआर नंबर 49 दिनांक 12.08.2024 दर्ज किया गया है।

Exit mobile version