Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Air India लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट से जल्द शुरू करेगी फ्लाइट्स, MP संजीव अरोड़ा ने लुधियानावासियों से कहा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होगी एयर कनेक्टिविटी

लुधियाना:एयर इंडिया ने हलवारा हवाई अड्डे से उड़ान परिचालन शुरू करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है, जो पूरे मालवा क्षेत्र की यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करेगा। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल अंडरटेकिंग्स (सीआईसीयू) परिसर में आयोजित बैठक में राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा, चैंबर अध्यक्ष उपकार सिंह के अलावा एयर इंडिया की टीम में मनीष पुरी (सेल्स हेड इंडिया), कार्तिकेय भट्ट (एवीपी नेटवर्क प्लानिंग) और गौरव खन्ना (टेरिटरी मैनेजर) ने लुधियाना की बाजार क्षमता का आकलन किया। संजीव अरोड़ा ने कहा कि लुधियाना के हलवारा से शीघ्र ही एयर कनेक्टिविटी शुरू होगी। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने विभिन्न विभागों के साथ लगातार प्रयास किए हैं और एयरलाइनों के साथ भी संपर्क में हैं, जिनमें से एयर इंडिया पहले से ही उड़ानें शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है और अन्य एयरलाइनों ने भी अपनी रुचि दिखाई है।

Exit mobile version