Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नामांकन की अटकलों के बीच Charanjit Singh Channi ईद-उल-फितर मनाने के लिए पहुंचे Jalandhar

जालंधरः देश-दुनिया में ईद उल फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंजाब में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल फितर के मौके पर नमाज अदा की। जालंधर में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ईद उल फितर का त्योहार मनाने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच ईदगाह मस्जिद पहुंचे और एक साथ नमाज अदा की और एक-दूसरे को बधाई दी। कुछ देर बाद भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू भी पहुंचे और उन्हें ईद उल फितर की बधाई दी।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि वह हर साल मुस्लिम समुदाय के साथ ईद मनाने के लिए ईदगाह जाते हैं और अरदास करके एक-दूसरे के साथ इस दिन को मनाते हैं। चन्नी ने कहा कि इस त्योहार को सभी को एक-दूसरे के साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। चन्नी ने कहा कि पंजाब गुरुओं और पैगंबरों की धरती है और इस धरती की मिट्टी ने हमेशा वफादारी सिखाई है।

उन्होंने राजनीतिक बात करते हुए कहा कि जो लोग भाग जाते हैं और अपने फायदे के हिसाब से पार्टियां बदलते हैं, उन्हें रोकना चाहिए। चन्नी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी को उन्हीं का समर्थन करना चाहिए जिनका चरित्र साफ हो और जो दूसरों से न डरते हों। विक्रम चौधरी की नाराजगी और चौधरी परिवार की पार्टी से दूरी के बारे में पूछे जाने पर चन्नी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, अभी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वह सभी को मान्य होगा।

Exit mobile version