Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SAD में बगावत के बीच पार्टी प्रमुख Sukhbir Badal आज SGPC सदस्यों से करेंगे मुलाकात

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में चल रही बगावत के बीच पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल आज एसजीपीसी सदस्यों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। इस बैठक में पार्टी की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होगी। वहीं सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बहाने पार्टी प्रमुख अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं। इससे पहले वह महिला विंग और अन्य विंग के साथ बैठक कर चुके हैं। चुनाव नतीजों के बाद शुरू हुई बगावत लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पार्टी के अंदर बगावत के सुर उठे।

क्योंकि चुनाव में शिअद नेता और पार्टी प्रमुख की पत्नी हरसिमरत कौर बादल के अलावा कोई और चुनाव नहीं जीत पाया था। इसके बाद पार्टी ने चंडीगढ़ में कोर कमेटी की बैठक बुलाई। इससे पहले भी सुखबीर बादल के नेतृत्व को लेकर सवाल उठ रहे थे। हालांकि बैठक में सब कुछ सुखबीर के पक्ष में रहा। हालांकि जालंधर चुनाव के लिए अकाली दल के उम्मीदवार को लेकर विरोध हुआ। उम्मीदवार के नामांकन के बाद सीट बसपा के लिए छोड़ दी गई। इसके बाद पार्टी के अंदर चल रही जंग बाहर आ गई।

अकाल तख्त पर पहुंचा बागी गुट

अकाली दल का बागी गुट सोमवार को अमृतसर स्थित श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा। यहां उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होकर माफीनामा दिया। जिसमें सुखबीर बादल ने 4 गलतियों के लिए माफी मांगी है।

जिसमें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को माफ करने की गलती स्वीकार की गई है। फरीदकोट के बरगाड़ी में 2015 में हुई बेअदबी की उचित जांच न करने के लिए भी माफी मांगी गई है। वहीं आईपीएस अधिकारी सुमेध सैनी को डीजीपी बनाने और मोहम्मद इजहार आलम की पत्नी को टिकट देने की गलती भी स्वीकार की गई है।

बागी गुट ने तलवंडी साबो में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी मुलाकात की। इस गुट में प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीबी जागीर कौर समेत कई अकाली नेता शामिल हैं।

Exit mobile version