Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

22 दिसंबर को चंडीगढ़ आयेंगे Amit Shah, 376 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का करेंगे उदघाटन

Amit Shah

Amit Shah

चंडीगढ़ (मनजोत) : चंडीगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम तय हो गया है। वह 22 दिसंबर को चंडीगढ़ आएंगे। उनका कार्यक्रम सेक्टर 26 स्थित चंडीगढ़ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रखा गया है। यहां से वह चंडीगढ़ में तैयार 375 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीं 44 ASI और 700 नव नियुक्त कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से तैयारी शुरू कर दी है। गृहमंत्री का कार्यक्रम दोपहर बाद का है। वह शहर में करीब 3 घंटे तक रुकेंगे।

चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई डिटेल के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ एयरफोर्स हेरीटेज सेंटर बिल्डिंग में 88 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा अमित शाह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में 20 करोड़ की लागत से तैयार हिमाचल बॉयज हॉस्टल के 140 कमरों, नगर निगम के 89 करोड़ की लागत से तैयार न्यू एसटीपी प्लांट के अलावा रायपुर कला में 50 करोड़ की लागत से तैयार एसटीपी प्लांट, रायपुर खुर्द में 40 करोड़ की लागत से बने एसटीपी प्लांट, सेक्टर 26 सीसीईटी में 18 करोड़ की लागत से प्रशासनिक ब्लॉक, धनास में 45 करोड़ की लागत से 192 टाइप-2 सरकारी मकान और सेक्टर 56 स्थित पलसौरा में करीब 7 करोड़ की लागत से गवर्नमेंट मिडिल स्कूल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह पुलिस विभाग के नए SI और कांस्टेबल की जॉइनिंग के साथ ही पुलिस विभाग को करीब 25 टाटा सफारी व्हीकल देंगे। 3 करोड़ 75 लाख से टाटा सफारी व्हीकल खरीदे गए हैं। शहर में प्रदर्शन और अन्य उपद्रव की घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए करीब 75 लाख की लागत से कमांड एंड कंट्रोल व्हीकल भी पुलिस को दिए जाएंगे।

अमित शाह कई प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ-साथ कई नए प्रोजेक्ट का नींव पत्थर भी रखेंगे। इसके लिए यूटी प्रशासन की तरफ से कुछ प्रोजेक्ट चिन्हित किए हैं। इनमें इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में करीब 6.5 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, गवर्नमेंट हाई स्कूल सारंगपुर में 10 करोड़ और करसान में 16 करोड़ की लागत से बिल्डिंग का नींवम पत्थर रखने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version