चंडीगढ़/अमृतसर: खडूर साहिब लोकसभा संसदीय हलके के सांसद अमृतपाल सिंह ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर मांग की है कि उसे 22 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून के सत्र में शामिल होने की आज्ञा दी जाए। अपने पत्र में अमृतपाल सिंह ने स्पीकर को लिखा कि मानसून सत्र में शामिल होने से पहले वह इसकी तैयारी भी करना चाहता है। अमृतपाल इस समय डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। कुछ दिन पहले ही उसे सांसद की शपथ के लिए पैरोल दी गई थी।