Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर: ADGP और CP ने शहर में चलाया सर्च अभियान, 10 तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर: पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस अब तस्करों की कमर तोड़ने में जुट गई है। पूरे पंजाब में स्पेशल सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। अमृतसर सिटी में एडीजीपी आम्र्ड एमएफ फारूकी और पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में शुक्रवार को सुबह शहर के कुछ इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पहले से ही कुछ इलाकों और नशे के लिए बदनाम लोगों की सूची तैयार की गई। इसके बाद इस ऑपरेशन को तीन जोन में बांटा गया।

अलग-अलग पुलिस टीम बनाई गई। मकबूलपुरा, अनगढ़, गुज्जरपुरा, घनूपुर काले और कपतगढ़ में कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस को कुछ खुफिया जानकारी थी। इस जानकारी के आधार पर नशे का धंधा करने वाले लोगों के घरों में छापा मारी की गई और तलाशी ली गई। जेल से जमानत पर आए तस्करों के घरों में भी पुलिस द्वारा दिबश दी गई। पुलिस द्वारा कुछ इलाकों की पूरी तरह से घेराबंदी की गई थी ताकि कोई भी बचकर बाहर ना निकल पाए। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस दौरान सिटी पुलिस को काफी सफलता मिली है।

पुलिस ने 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आठ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के केस दर्ज किए गए हैं। दो के खिलाफ एक्साइज एक्ट के केस दर्ज किए गए हैं। इस ऑपरेशन के दौरान 65 ग्राम हैरोइन 150 नशीली गोलियां 500 ग्राम अफीम 27 लाख 17140 रुपए की ड्रग्स मनी और 50 बोतल शराब बरामद की गई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान 260 लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया जिनसे पूरा दिन पूछताछ जारी रही। 14 लोगों के खिलाफ फौजदारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version