Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर में बीती रात पुलिस टीमों द्वारा नाइट डोमिनेशन के तहत चलाया गया विशेष अभियान

Amritsar Night Domination

Amritsar Night Domination: अमृतसर में नाइट डोमिनेशन के तहत पहले से चल रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान, ए.एस. राय आईपीएस, एडीजीपी ट्रैफिक, पंजाब और गुरप्रीत सिंह भुल्लर, आईपीएस पुलिस कमिश्नर, अमृतसर ने कल रात कमिश्नरेट पुलिस, अमृतसर से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान विभिन्न आंतरिक एवं बाहरी भागों में स्थित चेकप्वाइंट्स/गश्ती दलों, पीसीआर वाहनों, पुलिस स्टेशनों एवं पुलिस चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

Amritsar Night Domination
Amritsar Night Domination

अमृतसर शहर में रोजाना नाइट डोमिनेशन स्पेशल ऑपरेशन में पुलिस स्टेशन और चौकियों की पुलिस, पीसीआर और स्टाफ पुलिस, डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और पुलिस स्टेशन और चौकियों के प्रभारी मुख्य अधिकारी सहित पुलिस बल भाग ले रहा है। रोजाना की तरह चल रहे इस नाइट डोमिनेशन ऑपरेशन के दौरान पूरे बल को अलर्ट पर रखा जा रहा है और कड़ी जांच की जा रही है।

Amritsar Night Domination

इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की पुलिस पूरी तत्परता और सतर्कता के साथ अपना कर्तव्य निभा रही है। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस कर्मियों के काम की सराहना की, उनका हौसला बढ़ाया और उनकी शिकायतें सुनीं।

इसके अलावा कानून का अनुपालन सुनिश्चित करने और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए गए। अमृतसर सिटी पुलिस हर तरह से सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version