Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमृतसर: SGRDJI एयरपोर्ट पर 15 गोलियों के साथ NRI गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिका जा रहे एक एनआरआई को गिरफ्तार किया गया है। यह एनआरआई गुरदासपुर में अपने गांव आया हुआ था और काफी समय से यहीं था। आज एयरपोर्ट पर जब फ्लाइट से पहले उसके सामान की जांच की गई तो सीआईएसएफ कर्मियों ने आरोपी के बैग से 9 एमएम की 15 गोलियां बरामद कीं।

अमृतसर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर केएस विक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान न्यूजर्सी निवासी अमरदीप सिंह पुत्र सरबजीत सिंह के रूप में हुई है। अमरदीप सिंह अमृतसर एयरपोर्ट से अमेरिका जाने वाली फ्लाइट पकड़ने वाला था। शिकायत के अनुसार एएसआई बलजीत सिंह कल एयरपोर्ट पर चेकिंग कर रहे थे।

अमेरिका जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान जब अमनदीप के सामान की जांच की गई तो उसमें से 9 एमएम की 15 गोलियां बरामद हुईं। जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद अमरदीप सिंह की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

छुट्टी मिलने के बाद पुलिस अमरदीप सिंह को हिरासत में लेगी। उससे गोलियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, सीआईएसएफ अधिकारियों की शिकायत पर एयरपोर्ट थाने में एफआईआर 34 के तहत आर्म्स एक्ट 25/24/59ए के तहत बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version