अमृतसर: पुलिस ने स्नैचिंग गिरोह का किया भंडाफोड़, नाबालिग सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार

जब थ्री-व्हीलर छेहरटा चौक से थोड़ा आगे पहुंचा तो पीछे से 03 मोटरसाइकिल सवार आए और पर्स छीन लिया।

अमृतसर: छेहरटा थाना पुलिस ने शहर में शहर में स्नैचिंग करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जिसमें नाबालिगों सहित 03 को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि, इजराइली नागरिक महिला जिसका नाम AVISHAG RAVON है, विकास महाजन (होटल संचालक) के साथ परेड देखने के लिए थ्री-व्हीलर में अटारी बॉर्डर जा रही थी।

जब थ्री-व्हीलर छेहरटा चौक से थोड़ा आगे पहुंचा तो पीछे से 03 मोटरसाइकिल सवार आए और पर्स छीन लिया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम ने इजराइली नागरिक महिला का पर्स चुराने वाले 03 मोटरसाइकिल सवारों को काबू करने में सफलता हासिल की।

मामलों का पता लगाने के लिए अमृतसर पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर, आईपीएस, और अभिमन्यु राणा, आईपीएस, डीसीपी सिटी, अमृतसर पीपीएस शिवदर्शन सिंह के निर्देशों पर एसीपी वेस्ट, अमृतसर के मुख्य अधिकारी थाना छेहरटा,इंस्पेक्टर रॉबिन हंस की देखरेख में पुलिस टीम ने इजराइली नागरिक महिला का पर्स चुराने वाले 03 मोटरसाइकिल सवारों को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिनमें 01 नाबालिग लड़का भी शामिल है। इसके अलावा इनके द्वारा की गई स्नैचिंग की अन्य वारदातों में 05 मोबाइल फोन और 01 लैपटॉप भी चोरी किया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News