अमृतसर: अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान श्री दुग्र्याणा कमेटी की ओर से करीब डेढ़ महीने तक लंगर चलेगा। इसमें शहर की कई संस्थाओं ने सहयोग दिया है, वहीं शनिवार को अमृतसर टी ट्रेडर्ज एसो. ने भी अपना योगदान देते हुए एक हजार किलो चाय पत्ती श्री दुग्र्याणा कमेटी को सौंपी। एसोसिएशन के प्रधान राजिंदर गोयल के नेतृत्व में एसो. के सदस्यों ने उक्त चाय पत्ती श्री दुग्र्याणा कमेटी की प्रधान लक्ष्मीकांता चावला, महामंत्री अरुण खन्ना तथा उपाध्यक्ष सुधीर श्रीधर को सौंपी। इस मौके पर गोयल, एसो. के मधुकर तालवाड़, अशोक कपूर ने बताया कि करीब 500 वर्ष बाद भगवान श्री राम अपने स्थल पर विराजमान होंगे।
सभी के जीवन में इससे बड़ा सौभाग्य और कोई नहीं हो सकता, जिसमें हर व्यक्ति किसी न किसी रुप में अपना सहयोग कर रहा है। चूंकि श्री दुग्र्याणा कमेटी करीब डेढ़ महीना अयोध्या में लंगर लगाएगी, इसलिए उसमें चाय पत्ती का योगदान टी ट्रेडर्ज एसो. का रहेगा। एसो. के सभी सदस्यों ने इसमें उत्साह के साथ सहयोग दिया है। कपूर के अनुसार लंगर के दौरान और भी चाय पत्ती की जरुरत हुई तो एसोसिएशन वह भी सेवा निभाने को तैयार है। इस मौके पर रुपेश गोइंका, अशोक पटेल, अश्विनी अग्रवाल भी उपस्थित थे। दूसरी ओर श्री दुग्र्याणा कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना ने कहा कि अयोध्या में 14 जनवरी से 28 फरवरी तक लंगर की सेवा मंदिर कमेटी को मिली है।
कमेटी ताजा सब्जी, फल तथा चीनी अयोध्या से ही खरीदेगी, जबकि बाकी सारा सामान यहां पर एकत्र किया गया है। 9 फरवरी को लंगर सामग्री के ट्रक अयोध्या के लिए रवाना होंगे, जबकि लंगर कमेटी के चेयरमैन गुलशन कोहली, श्री अमरनाथ में लंगर की सेवा करने वाले पवन साबू तथा खत्री सभी के महासचिव सुनील खन्ना सारे काम की देखरेख करेंगे। हालांकि समय-समय पर मंदिर कमेटी के सदस्य तथा श्रद्धालु लंगर की सेवा के लिए अयोध्या पहुंचेंगे।