Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियाना के बैंक अधिकारी पर NRI महिला ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, Online डेटिंग ऐप पर हुई थी दोस्ती

लुधियाना : आज कल आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक लुधियाना से एक मामला सामने आया है जिसमें एनआरआई महिला ने लुधियाना के एक निजी बैंक अधिकारी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित एनआरआई महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति की 2017 में मौत हो गई थी। जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। जिस पर उनके रिश्तेदारों ने उन्हें दोबारा शादी करने की सलाह दी। जिसके बाद एनआरआई महिला ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर अपनी प्रोफाइल अपलोड कर दी।

जिसके बाद लुधियाना के एक बैंक अधिकारी ने उक्त पीड़िता से बातचीत शुरू की और 26 मई 2022 को दोनों रिलेशनशिप में आ गए। पीड़ित एनआरआई महिला ने बताया कि रिश्ता शुरू करने वाला उक्त बैंक अधिकारी उससे घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे मांगने लगा, जो वह उसे देती रही। फिर उक्त बैंक अधिकारी पीड़ित महिला से अपनी जमीन-जायदाद बेचने के लिए कहने लगा। जिस दौरान पीड़िता ने इसका विरोध किया। तभी उसे पता चला कि उक्त बैंक अधिकारी ने उसकी फर्जी आईडी बनाकर ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर अपलोड कर दी है। जिसके बाद पीड़ित एनआरआई परिवारों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि उक्त बैंक अधिकारी शादी शुदा है. फिर कुछ दिन बाद बैंक अधिकारी की पत्नी की पीड़ित महिला से बातचीत हुई और बैंक अधिकारी की पत्नी ने एनआरआई महिला पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया।

पीड़िता एक एनआरआई महिला है जो विदेश में नर्स के रूप में काम करती है। जिसके बाद पीड़ित महिला ने संबंधित थाने में बैंक अधिकारी के खिलाफ शारीरिक शोषण और 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित एनआरआई महिला ने बताया कि वह कई पुलिस स्टेशनों के चक्कर लगा चुकी है लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला है। वहीं, पीड़ित एनआरआई महिला ने एनआरआई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि एक एनआरआई महिला ने एक बैंक अधिकारी के खिलाफ रंगदारी व मनी लांड्रिंग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है, जिसकी जांच कर पीड़ित महिला को न्याय दिलाया जायेगा।

Exit mobile version