Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jalandhar में 25 नवंबर को नगर कीर्तन के चलते स्कूल-कॉलेजाें में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान

जालंधरः श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में 25-11-2023 को जालंधर शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। इस नगर कीर्तन के चलते शहर के कई ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया गया है। इसलिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और स्कूल/कॉलेजों के विद्यार्थियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दिन जालंधर नगर निगम की सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में दोपहर में आधे दिन के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

आज यहां जारी एक आदेश के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा कि 25 नवंबर को ‘नगर कीर्तन’ के चलते, ट्रैफिक पुलिस ने शहर में रूट रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है। उन्होंने कहा सरकारी/निजी स्कूलों और कालेजो में 25 नवंबर आधे दिन की छुट्टी करने के आदेश दिए गए है।

Exit mobile version