विज्ञापन

पंजाब में जल्द ही शुरू होने जा रहा एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

पंजाब में एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू करने को लेकर चर्चा की जा रही है।

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: पंजाब में एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू करने को लेकर चर्चा की जा रही है। इस विषय में सांसद डॉ. अमर सिंह जी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू जी से मुलाकात की और शहीद करतार सिंह सराभा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हलवारा के संचालन के बारे में विस्तार से चर्चा की।

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि अगले 3 महीने के अंदर यह एयरपोर्ट चालू शुरू किया जाएगा और यहां से उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। यहां बता दें कि डॉ. अमर सिंह जी ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से सभी मंजूरी लेने के बाद 2018 में इस हवाई अड्डे का काम शुरू किया था और आज यह हवाई अड्डा बनकर तैयार हो गया है।

 

Latest News