Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अनुज थापन के परिजनों ने कत्ल की जांच CBI से करवाने की मांग की

अबोहर: मुंबई क्राइम ब्रांच की कस्टडी में अबोहर के सुखचैन निवासी अनुज पुत्र स्व. ओम प्रकाश थापन की संदेहास्पद स्थितियों में हुई मौत से गुस्साये परिजनों ने आज जैसे ही धरना लगाने की चेतावनी दी, पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया। सुखचैन गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। अनुज पुत्र स्व. ओम प्रकाश थापन के परिजनों सरपंच मनोज गोदारा, गुरमीत प्रजापत इत्यादि ने बताया कि भवानीगढ़ पुलिस थाने से क्राइम ब्रांच मुंबई द्वारा कस्टीडी में लिया गया था।

आरोप है कि काइम ब्रांच मुबई के उच्च अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों ने अत्याचार करके अनुज का कत्ल कर दिया। परिजनों ने नायब तहसीलदार व पुलिस को मांग पत्र सौंपते हुए मांग की कि अनुज के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में डाक्टरों की पांच सदस्यीय टीम से करवाया जाए। अनुज के कत्ल की जांच सीबीआई से करवाई जाये।

अनुज के कत्ल केस की साजिश में शामिल फिल्मी कलाकार सलमान खान पर भी धारा 120बी के तहत कानूनी करवाई कर केस दर्ज करने, मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम जो अनुज को भवनीगढ़ थाने से उठाकर ले गए थे उस टीम के मुख्य अधिकारी व अन्य कर्मचारियों पर नाम सहित केस दर्ज करने, जिस अधिकारी के दिशा निर्देश पर ये कार्रवाही व गिरफ्तारी हुई है, उन अधिकारी व अन्य कर्मचारियों पर केस दर्ज किया जाए। परिजनों ने मुख्यमंत्री पंजाब से इस मामले में दखल देते हुए अपने स्तर पर भी जांच करवाने की मांग की है। इस मौके पर एसपी फाजिल्का, डीएसपी रिछपाल, डीएसपी अरुण मुंडन अबोहर, डीएसपी सुखविंदर बराड़ बल्लूआना देहाती, बाहववाला थाना प्रभारी, इनके अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे

Exit mobile version