Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

City Beautiful Chandigarh दिखेगा अब और भी सूंदर, Sector-17 के पुनरोद्धार योजना को दी गई मंजूरी

चंडीगढ़: प्रशासन द्वारा सेक्टर-17 प्लाजा के मूल गौरव को बनाए रखने के लिए सेक्टर-17 के पुनरोद्धार का कार्य किया जा रहा है। सेक्टर-17 के पुनरोद्धार योजना के लिए कंसल्टेंट (आर्किटेक्चरल स्टूडियो एंड बीडीपी, नई दिल्ली) को लगाया गया है, जिन्होंने चंडीगढ़ हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी की मंजूरी के अनुसार योजना तैयार की है।

रोज गार्डन अंडरपास, अर्बन पार्क, सिटी मैप सिविल वर्क, 5-ए-साइड फुटबॉल ग्राउंड का कार्य पूरा कर लिया गया है और निम्नलिखित कार्य किए जा रहे हैं:

• प्लाजा के लिए परिवेश प्रकाश
• नीलम सिनेमा के पीछे टेबल टॉप
• अग्रभाग का जीर्णोद्धार और गलियारे का फर्श
• अर्बन पार्क में स्केट पार्क
• डीसी कार्यालय के पीछे एम्फीथिएटर।
• नीलम सिनेमा के पास बबल फाउंटेन
• सिटी मैप पर प्रोजेक्टर मैपिंग
• सिंधी स्वीट्स के पास टेबल टॉप
• साउथ प्लाजा फ्लोरिंग और स्ट्रीट फर्नीचर

इन कार्यों से सेक्टर-17 में आम जनता की नए सिरे से दिलचस्पी पैदा होगी, जिससे सिटी सेंटर में लोगों की संख्या बढ़ेगी और व्यावसायिक, पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। बबल फाउंटेन बच्चों के लिए अत्यधिक रुचिकर होगा क्योंकि यह प्लाजा क्षेत्र में अपनी तरह का एक नया आकर्षण होगा। शहर के मानचित्र पर प्रोजेक्टर मैपिंग उत्तर भारत में सार्वजनिक स्थानों पर अपनी तरह की अनूठी परियोजना होगी। 17 बेस बिल्डिंग के पास एलईडी स्क्रीन, सेक्टर 16-17 और सेक्टर 17-18 में जंक्शन में सुधार, 3 जल निकायों (जीपीओ बिल्डिंग, जगत प्लाजा, मध्य मार्ग की ओर) और नॉर्थ प्लाजा के पुनर्विकास के कार्य भी किए जाएंगे और इनको 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल, गृह सचिव एवं सचिव अभियांत्रिकी द्वारा स्थल पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा कार्यों को समय सीमा के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।

 

 

 

 

 

Exit mobile version