तीरंदाज प्रणीत कौर ने जीता स्वर्ण, यूनिवर्सिटी कोच सुरिंदर सिंह व अन्य खिलाड़ियों ने डाला भांगड़ा

पटियाला : एशियन गेम्स में पटियाला की प्रणीत कौर ने गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भी प्रणीत कौर ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके लिए प्रणीत कौर के कोच सुरिंदर सिंह और बाकी खिलाड़ियों ने आज भांगड़ा डाला और अपनी खुशी जाहिर की। बड़ी खबरें पढ़ेंः चंडीगढ़ प्रशासन का आदेश, जानिए दिवाली.

पटियाला : एशियन गेम्स में पटियाला की प्रणीत कौर ने गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भी प्रणीत कौर ने तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीता था, जिसके लिए प्रणीत कौर के कोच सुरिंदर सिंह और बाकी खिलाड़ियों ने आज भांगड़ा डाला और अपनी खुशी जाहिर की।

बड़ी खबरें पढ़ेंः चंडीगढ़ प्रशासन का आदेश, जानिए दिवाली और गुरुपर्व पर कितने घंटे चला सकते हैं पटाखे

इस मौके पर कोच सुरिंदर सिंह ने कहा कि प्रणीत कौर काफी समय से इस पल का इंतजार कर रही थीं। प्रणीत कौर को उनकी मेहनत का फल मिला है और अब वह इसी तरह मेहनत करती रहेंगी। इस मौके पर पंजाबी यूनिवर्सिटी से खेल निदेशक प्रो. अजिता ने बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी रहे तेजिंदर पाल सिंह तूर ने शॉट पुट में गोल्ड मेडल जीता है। तूर ने पिछले एशियाई खेलों में भी पदक जीता था, इसी तरह पंजाबी यूनिवर्सिटी के छात्र हरमिलन बैंस ने 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ में 2 रजत पदक जीते हैं। इसके अलावा पहली बार पदक जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन पुरुष टीम में पंजाबी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी ध्रुव कपिल भी शामिल हैं और अब प्रणीत कौर ने स्वर्ण पदक जीता है।

- विज्ञापन -

Latest News