Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chandigarh: भारतीय विद्या भवन व इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा आर्ट एंड कंटेंपरेरी फेस्टिवल का किया गया आयोजन

चंडीगढ़: भारतीय विद्या भवन व इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा आर्ट एंड कंटेंपरेरी फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को हो गई। 7 दिनों का ये कला महोत्सव 15 दिसंबर तक भारतीय विद्या भवन सेक्टर-27 के ऑडिटोरियम में चलेगा। चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इस फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस मौके पर इन्फोसिस मोहाली के प्रमुख समीर गोयल, इन्फोसिस चंडीगढ़ के प्रमुख अभिषेक गोयल, भारतीय विद्या भवन बेंगलुरू के अध्यक्ष केजी राघवन भी उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय विद्या भवन चंडीगढ़ के अध्यक्ष आरके साबू ने की।

इस फेस्टिवल के पहले दिन आध्यात्मिक साधक गीत राव ने शिव अराधना पर प्रस्तुति दी। अपनी प्रस्तुति के जरिए उन्होंने शिव के प्रति अपने समर्पण को प्रस्तुत किया। इसके बाद प्राचीन कला केंद्र के कलाकारों ने डांस ड्रामा ”भारत अमृत मंथन” की प्रस्तुति दी।

कला महोत्सव के दूसरे दिन सूफी संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान इबादत ग्रुप की ओर से ”कव्वाली एक अनंत रूहानी दास्तान” सूफी कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले दिन में एक आर्ट वर्कशॉप की शुरुआत होगी जो कि 2 दिन तक चलेगी। इस दौरान 25 कलाकार ना सिर्फ अपनी कला का नमूना पेश करेंगे बल्कि लोगों को लाइव पेंटिंग्स बनाकर भी दिखाएंगे।

 

 

Exit mobile version