रूपनगर: सफाई मजदूर संघ यूनियन (कांट्रैक्ट) द्वारा की गई हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही। जिससे शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे और दो दिन में शहर के बाजारों, गलियों में लगभग 4 टन कूड़ा एकत्रित हो गया, लेकिन सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अभी तक हड़ताल पर चल रहे है। आज भी यूनियन के अध्यक्ष अजय कुमार भट्टी के नेतृत्व में नगर कौंसिल में धरना दिया गया और सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने बताया कि लगभग पिछले 25, 30 वर्षों से ठेकेदारी के अधीन काम कर रहे सफाई सेवक बहुत कम वेतन पर काम कर रहे है, इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियां सत्ता में रहीं और हर राजनीतिक पार्टी ने वादों और झूठ से इन श्रमिकों का शोषण किया और समस्या ज्यों की त्यों बनी रही।
पहली बार सत्ता में आम आदमी पार्टी ने भी चुनावों के दौरान वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर सफाई कर्मचारियों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, लेकिन उ्न्हें आश्वासनों के अतिरिक्त कुछ नही मिला। जिस कारण उन्हें संघर्ष की राह अपनानी पड़ी। उन्होंने बताया कि पहले इन श्रमिकों में से ही उनकी वरिष्ठता को देखते हुए मेट, सुपरवाइजर बनाया जाता था, जिससे नगर कौंसिल पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ता था लेकिन अब सरकार की गलत नीतियों के कारण पूर्व सैनिकों को 40000 रुपये प्रतिमाह देकर इस कार्य के लिए मेट नियुक्त किए जा रहे है।
उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि सबसे पहले सफाई कर्मचारियों में से ही मेट, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाए तथा सरकार अपने वादे के अनुसार सफाई कर्मचारियों, बिजली कर्मचारियों तथा पानी कर्मचारियों आदि को नियमित किया जाए। जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता, उन्हें नियमित कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी मांगें नही मानी गई तो संघर्ष तेज करने को मजबूर होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पंजाब सरकार की होगी। इस अवसर पर बलराज सिंह, जगदीप कुमार, अशोक कुमार, राजकुमार, सचिन, रोकी, अमन कुमार, राजेश कुमार, सागर, सलीम, प्रजव्वल, विजय कुमार, कुलविंदर व अन्य उपस्थित थे।