अटल जी का पूरा जीवन हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्तोत्र है: चुग

महामंत्री तरुण चुग ने दिल्ली में ज्ञान फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में की शिरकत

अमृतसर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दिन को संपूर्ण देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

भाजपा महामंत्री ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन श्रद्धेय अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाना मनाया जाता है । अटल जी जैसा प्रखर राजनीतिज्ञ राष्ट्र चेतना का वाहक, कवि ,लोकतांत्रिक और राजनीतिक सुचिता और मूल्य को हमेशा प्राथमिकता रखने वाला नेता जिसे लगभग 50 वर्षों का राजनीतिक जीवन सामाजिक जीवन इस देश को समर्पित किया ।आजाद भारत में ऐसे उदाहरण बहुत कम मिलते हैं।

चुग ने कहा कि अटल जी के व्यक्तित्व जैसा उदाहरण भारतीय राजनीति में शायद ही कोई मिलेगा उनका सहज और सरल स्वभाव विषयों की समझ और परख सादगी पूर्ण जीवन मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति अटल हमेशा भारतीय जनता पार्टी ही नहीं पूरे देश के राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा मार्गदर्शन और प्रेरणास्त्रोत रहेंगे ।

चुग ने श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर ज्ञान फाउंडेशन द्वारा आयोजीत पेंटिंग कला प्रतियोगीता में बतौर अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में अटल जी के जीवन, उनके राजनीतिक जीवन, की एक छाप की प्रदर्शनी भी लगाई गईं थीं । कार्यक्रम में सैंकड़ों प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए चुग ने ज्ञान फाउंडेशन की इस पहल के लिए की सराहना की। दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में एक दर्जन प्रदेशों से आए 500 से अधिक कॉलेज के छात्र प्रतिभागियों ने राष्ट्र चेतना से प्रेरित पेंटिग बनाई जिनमें से उत्कृष्ट पेंटिंग वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

चुग ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन प्रत्येक राजनेता ही नही व्यक्ति के लिए प्रेणदायक है, नई पीढ़ी अटल जी के विचारो और सिद्धांतों से अवगत होनी चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News