Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशे के खिलाफ 13 दिसंबर को खन्ना में बड़े स्तर पर एथलेटिक्स मीट का आयोजन

लुधियाना : मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर पंजाब में बड़े पैमाने पर नशा विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। कहीं साइकिल रैली हो रही है तो कहीं विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं। अब 13 दिसंबर को खन्ना में बड़े स्तर पर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जा रहा है।

समराला रोड स्थित एएस कॉलेज स्टेडियम में होने वाली इस एथलेटिक्स मीट में कई मशहूर कलाकार और खिलाड़ी पहुंचेंगे। जिले भर से लगभग एक हजार स्कूली बच्चों, युवाओं और मास्टर एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है।

एथलेटिक्स मीट के आयोजन से पहले एसएसपी अमनित कोंडल ने स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी (एच) गुरप्रीत कौर पुरेवाल, एसपी (आई) डॉ. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रज्ञा जैन, डीएसपी खन्ना राजेश कुमार, डीएसपी (एच) नवीन कुमार, डीएसपी (महिला सेल) गुरमीत सिंह, सांझ केंद्र प्रभारी कुलजीत सिंह भी मौजूद थे।

 

Exit mobile version