Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कपूरथला में माहौल तनावपूर्ण, निशानदेही को लेकर सरकारी कर्मचारियों पर हुई पत्थरबाजी

कपूरथला के गांव मनसूरवाल में तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। यहां गांव की एक जमीन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा था, उस पर निशानदेही को लेकर जब प्रशासन की टीम पहुंची तो वहां पर पहले से कब्जे पर बैठे हुए प्रवासी लोगों ने प्रशासन की इस कारवाई का विरोध किया और उनके काम को रोका। जिस के चलते पुलिस कर्मचारियों और प्रदर्शनकारी लोगों के बीच धक्का-मुक्की हुई।

मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने आरोप लगाया कि लोगों ने उन के कर्मचारियों के कपड़े भी फाड़े और उनपर पत्थरबाजी भी की। उन पर तेल डाल कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की है। जिस के चलते उन्होंने जिला पुलिस से मामला दर्ज करने की मांग की है।

Exit mobile version