जालंधर के मॉडल हाउस में काली थार में घूम रहे युवकों पर तेज़धार हथियारों से हमला हुआ है हमलावारो के सिर पर इतना खून सवार था कि अगर कार सवार युवक ना भागते तो उनका कत्ल तक हो सकता था। मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया कि जालंधर के माडल हाउस में एक आटा चक्की के पास काले रंग की थार गाड़ी में दो युवक बैठे थे कि तभी वहाँ आधा दर्जन हथियारबंद युवकों ने उनपर हमला कर दिया। गाड़ी सवार युवक मौके से फरार हो गए ओर हमलावार भी फ़रार हो गए। पुलिस ने थार गाड़ी को क़ब्ज़े में लेकर करवाई शुरू कर दी है।