Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तलवाड़ा के बजार में अयोध्या जैसा माहौल सभी दुकानों पर लगे झंडे

तलवाड़ा: भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को करवाई जा रही है इसके उपलक्ष्य में आज पुराना तलवाड़ा बस स्टैंड से लेकर सब्जी मंडी महाराणा प्रताप चौक तक सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे झंडा लगाकर दिया राम भक्त होने का संदेश आज दैनिक सवेरा की टीम ने तलवाड़ा बाजार का दौरा किया तो लगभग सभी दुकानों के आगे श्री रामचंद्र जी का चित्र बने हुए झंडे लगे हुए दिखाई दिए, जिससे खास महसूस होता है कि अभी 20 तारीख को ही तलवाड़ा के दुकानदारों ने तलवाड़ा बाजार को झंडे लगाकर इतना सुंदर सजा दिया है तो 22 तारीख को तो दीपावली से कम नहीं सजाया जायगा वही दुकानदार विजय सेठी पंक काका सोनू कालू राकेश संजय लिली , अजय, जीबू आदि ने बताया की बजार में लगे झंडे खुद बयान कर रहे है की लोगो में राम जी के मन्दिर प्रति कितना उत्साह है तस्वीरें साक्षात गवाह है। उन्होंने बताया कि 22 तारीख को तलवाड़ा बजार में अयोध्या से लाइव तथा जगह-जगह भगवान श्री राम जी को समर्पित लंगर लगाए जाएंगे।

Exit mobile version