बाबा फरीद यूनिवर्सिटी सिल्वर जुबली समारोह, CM ने स्टाफ नर्सो को बांटे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ : बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के रजत जयंती (सिल्वर जुबली) समारोह में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरकत की। CM मान ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस जच्चा- बच्चा ब्लॉक का भी उद्घाटन किया। CM ने इस मौके पर करीब 250 स्टाफ नर्सो को नियुक्ति पत्र भी बांटे। अपने दौरे.

चंडीगढ़ : बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के रजत जयंती (सिल्वर जुबली) समारोह में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरकत की। CM मान ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लेस जच्चा- बच्चा ब्लॉक का भी उद्घाटन किया। CM ने इस मौके पर करीब 250 स्टाफ नर्सो को नियुक्ति पत्र भी बांटे।

अपने दौरे के दौरान फरीदकोट के लिए बड़ी परियोजनाओं की जानकारी CM ने खुद अपने X हैंडल पर देते हुआ कहा कि, “बाबा फरीद की पवित्र भूमि फरीदकोट के लिए करोड़ों रुपये की बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया.. लोक सेवा के तहत जिले में अलग से 144 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं शुरू की जाएंगी… सरकार लोगों की होती है और हमेशा जनता की सेवा के लिए मौजूद रहती है….”

अपने भाषण में CM Mann ने कहा की मेडिकल कॉलेज में बना नया जच्चा- बच्चा ब्लॉक आधुनिक सुविधाओं से लेस है और आने वाले समय में पूरे भारत में जाना जाएगा। नव नियुक्त स्टाफ नर्सो के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि, “10000 में से 250 बच्चे बिना किसी सिफ़ारिश और पैसे के चयनित हुए है और जिन्हें इस बार सफलता नहीं मिली वह निराश न हों क्यूंकि अगला मौका उनका इंतज़ार कर रहा है।”

 

- विज्ञापन -

Latest News