शहर का बुरा हाल, फंसे हैं स्मार्ट सिटी के सारे प्रोजैक्ट, निगम के काम का आज रिव्यू करेंगे प्रमुख सचिव

स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट में हुए घोटाले के आरोप की अब केंद्र सरकार ने शुरू कर दी है।

जालंधर : जालंधर सिटी का काफी लम्बे समय से बुरा हाल है। खासकर लोकसभा के उपचुनाव के बाद से हालात बदतर हो चुके हैं। सफाई और डम्प का बुरा हाल है, धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है और निगम में आम लोगों से लेकर पूर्व पार्षद की टूटी सड़क और सीवरेज जाम पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है, ऐसे में सरकार की तरफ से निकाय विभाग के प्रमुख सचिव का दौरा काफी अहम साबित हो सकता है। निकाय विभाग के प्रमुख सचिव अजॉय शर्मा शुक्रवार को नगर निगम और स्मार्ट सिटी के चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

रिव्यू मीटिंग सुबह 11:30 बजे से सर्किट हाऊस में होगी, जिसमें निगम कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ गौतम जैन अपने समूह अफसरों के साथ मौजूद रहेंगे जबकि एडीसी (विकास) को भी मीटिंग में शामिल होने को कहा गया है। इसके अलावा मीटिंग में पीएमआईडीसी, वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के अफसर सहित चीफ इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि प्रमुख सचिव रिव्यू मीटिंग के बाद निगम या स्मार्ट सिटी के कुछ प्रोजैक्ट्स का निरीक्षण करने भी जा सकते हैं।

स्मार्ट सिटी प्रोजैक्ट में घोटाले या फिर अटक गया प्रोजैक्ट

जालंधर स्मार्ट सिटी के अधिकांश प्रोजैक्ट में घोटाले का आरोप है या फिर किसी न किसी कारण से प्रोजैक्ट का काम फंस गया है। अब तो केंद्र सरकार ने भी स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्ट में हुए घोटाले के आरोप की जांच शुरू कर दी है, ऐसे में आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी को लेकर अफसरों की परेशानी बढ़ने वाली है। कई बड़े प्रोजैक्ट का काम शुरू होने के बाद से ठप्प पड़ा है, तो कई प्रोजैक्ट में विजीलैंस की जांच के कारण काम बीच में ही फंस गया है।

सीईओ ने स्मार्ट सिटी के प्रोजैक्टों का किया रिव्यू, काम तेज करने का दिया निर्देश

निगम कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ गौतम जैन ने गत दिवस और वीरवार को भी स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजैक्ट के स्टेटस का रिव्यू किया। एक तो उन्होंने स्मार्ट सिटी का हाल ही में चार्ज संभाला है, दूसरा शुक्रवार को प्रमुख सचिव की मीटिंग में भी प्रोजैक्ट की देरी और रुके हुए प्रोजैक्ट को तेज करने को लेकर चर्चा होनी है। इसी की तैयारी में कमिश्नर ने सभी प्रोजैक्ट के साथ खासकर सरफेस वाटर प्रोजैक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए ठेका कंपनी को काम में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।

- विज्ञापन -

Latest News