अमृतसर : सचखंड श्री हरमंदिर साहिब से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। श्री हरमंदिर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में पालकी साहिब पर परफ्यूम छिड़कने पर रोक लगा दी गई है। अल्कोहल का सेवन सिख मर्यादाओं के खिलाफ है। अल्कोहल से बने परफ्यूम का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जाएगा। अक्सर ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के समय पालकी साहिब में ले जाया समय परफ्यूम का प्रयोग किया जाता था।
एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने सभी गुरुद्वारा साहिबों को आदेश जारी किया है कि अब कोई भी परफ्यूम या सेंट का इस्तेमाल नहीं करेगा। परफ्यूम की जगह इत्र का प्रयोग होना चाहिए।
पढ़ें बड़ी खबरें : आय से अधिक संपत्ति मामले में बर्खास्त AIG राजजीत को बड़ी राहत