बरनाला पुलिस ने 2 व्यक्तियों को चोरी के 5 बाइक सहित दबोचा

बरनाला पुलिस द्वारा लुटपाट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को चोरी के 5 बाइक सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है।

बरनाला: बरनाला पुलिस द्वारा लुटपाट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को चोरी के 5 बाइक सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस संबंधी प्रैस कांफ्रैस दौरान जानकारी देते हुए डी एस पी सिटी सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुलविन्द्र सिंह ऊर्फ हैप्पी पुत्र गुरमीत सिंह ,गुरप्रीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह वासियान कर्मगढ़ जो विभिन्न जगह से बाइक चोरी करते है। पुलिस ने 4 जून 2024 को मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसकी जांच बस स्टैंड पुलिस चौकी के इंचार्ज चरणजीत सिंह कर रहे थे। जिन्होंने आज पुलिस पार्टी के साथ तलविन्द्र सिंह,गुरप्रीत सिंह को काबू करके इनके कब्जे में से विभिन्न स्थानों से चोरी किए 5 बाइक सहित मोटरसाईकिलों का स्पेयर पार्ट्स बरामद करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने एक मोबाइल फोन,मोटरसाइकिल सहित 2 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गत दिवस 16 ऐकड़ में से आईलैटस सैंटरों में लगे ए सी की कापर की पाइपें अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए थे। पुलिस ने 4 जून 2024 को मुकदमा नंबर 263,379 बी,211 तहत केस दर्ज करके इसकी जांच शुरू कर दी थी। जांच उपरांत पुलिस ने इस केस में मनप्रीत सिंह पुत्र गुरतेज सिंह व लवप्रीत सिंह पुत्र जगराज सिंह वासी ठीकरीवाला को गिरफ्तार करके इनके कब्जे में से छीना मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

पूछताछ दौरान उन्होंने माना कि गत दिवस 16 ऐकड़ में से आईलैटस सैंटरों में से लगे ए सी की कापर की पाईपें भी चावेरी की थी। जिनकी बरामदगी करवानी अभी बाकी है। पुलिस द्वारा अन्य पूछताछ के लिए इलाका मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा जिनसे अन्य अहम खुलासे होने की संभावना है। इस मौके सहायक थानेदार राजीव कुमार के अलावा अन्य पुलिस मुलाजम हाजिर थे।

- विज्ञापन -

Latest News