Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डेयरी के बाहर बैठा था युवक, 3 बाइक सवारों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, मामला दर्ज

Delhi Firing

Delhi Firing

Batala bullet Firing : गुरदासपुर में डेयरी के बाहर बैठे युवक पर कुछ युवकों के अंधाधुंध गोलियां चलने की खबर सामने आई है। मामला गुरदासपुर के श्री हरगोबिंदपुर हलके के नजदीक मचराई गांव का है। जहाँ एक युवक डेयरी के बाहर बैठा युवक आग सेक रहा था, तभी तीन मोटरसाइकिल सवार आये और युवक पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है। जिसको अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए गुरसेवक सिंह के पिता निर्मल सिंह ने बताया कि मेरा बेटा उमर उम्र करीब 35 साल घर के बाहर दूध की डेयरी के बाहर आग ताप रहा था। तभी तीन लोग मोटरसाइकिल पर आये और गुरसेवक सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे मेरा लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना में गुरसेवक सिंह को एक गोली कंधे में और एक गोली पैर में लगी है, जिन्हें घायल हालत में अमृतसर ले जाया गया। मौके पर पहुंचे हरगोबिंदपुर के SHO बिक्रम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version