Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बटाला पुलिस ने चोरी के 16 मोटर साइकिलों व एक स्कूटी सहित 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बटाला(रमेश नोना): बटाला पुलिस ने 2 व्यक्तियों को चोरी के 16 मोटरसाइकिलों व 1 स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंधी पुलिस लाइन बटाला में की गई प्रैस कान्फ्रैंस को संबोधित करते हुए डी.एस.पी फतेहगढ़ चूड़ियां सरवनजीत सिंह ने बताया कि एस.एस.पी बटाला अश्विनी गोटियाल के दिशा निर्देशों के तहत पुलिस द्वारा चोर लूटेरों व समाज विरोधी तत्त्वों के विरु द्ध विशेष मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी श्रृंखला के तहत थाना सदर के एस.एच.ओ सुरिन्द्रपाल सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई सुखदेव सिंह द्वारा पुलिस पार्टी सहित गांव अड्डा हरचरणपुरा में नाकाबंदी दौरान 2 व्यक्तियों संदीप सिंह उर्फ एकम पुत्र लेट जोगिन्द्र सिंह निवासी गांव बल और प्रभजोत सिंह उर्फ प्रभ पुत्र रिंकू निवासी गांव जैतोसरजा को एक चोरी के मोटरसाइकिल सहित काबू किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध थाना सदर में केस दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज पुलिस द्वारा माननीय अदालत से उक्त व्यक्तियों का रिमांड हासिल किया गया और पूछताछ दौरान उक्त व्यक्तियों ने बताया कि वह दोनों मिल कर लोगों के मोटर साइकिल चोरी करके व छीनकर बाद में उसे बेच देते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त व्यक्तियों की निशानदेही से 15 और चोरी के मोटरसाइकिल व एक स्कूटी भी बरामद की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और इनसे और भी खुलासे होने की उम्मीद है। इस अवसर पर उनके साथ एस.एच.ओ सदर सुरिन्द्रपाल सिंह, सब इंस्पैक्टर सुखविन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version