Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बठिंडा पुलिस ने 24 घंटे में ट्रेस की लाखों की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

बठिंडा : सोमवार की रात को परसराम नगर में एक शोरु म में 20 लाख के करीब इलैक्ट्रोनिक साजों सामान व नकदी की चोरी करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से चोरी किया सामान बरामद किया है। एसएसपी दीपक पारीक और एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात को ट्रेस करने के लिए एसपी डी राजेश कुमार की रहनुमाई में एक टीम का गठन किया गया। इसमें डीएसपी कुलदीप सिंह , सीआईए स्टाफ-2 और थाना कैनाल कालोनी की पुलिस पार्टी ने 11 जून 2024 को कैनाल कालोनी पुलिस थाने में केस नंबर 89 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।


परसराम नगर बठिंडा के मेन रोड में स्थित दुकान में हुई चोरी के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया व बुधवार को सीसीटीवी कैमरों की फुटेड के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।नरिंदर सिंह एसपी (सिटी) ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि थाना कैनाल कालोनी के परसराम इलाके में मोबाइल फोन की दुकान में हुई चोरी का पता लगाने के लिए बठिंडा पुलिस ने तकनीकी आधार पर अलग-अलग टीमें बनाकर कार्रवाई शुरू की। सीआईए स्टाफ-2 और थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और खुफिया सूत्नों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान साजन पुत्न दीपा उर्फ बाबा, सागर पुत्न दीपा उर्फ बाबा वासी गली नंबर 6 अमरपुरा बस्ती नरु आना रोड बठिंडा के रूप में हुई है।


चोरी किए गए सामान में 34 अलग-अलग ब्रांड के मोबाइल फोन, 2 स्टेपलर, 2 कपड़े प्रेस, एक बफर, एक स्प्लिट एसी, एक एलईडी असैंबल और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। चोरों ने अलग-अलग कंपनियों के 54 नए मोबाइल फोन के अलावा मोबाइल की असेसरी, 6 एलईडी, 70 के करीब प्रेस, पंखे की मोटरें, दो छोटे कूलर व 1 लाख 30 हजार रु पये की नकदी को चोरी किया था। पुलिस आरोपियों से अन्य सामान व नगदी बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है व इस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version