बठिंडा (जोशी) : यूं तो आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं, लेकिन बठिंडा शहर के एक व्यक्ति को ठगों ने अनोखे तरीके से ठगा है। हैदराबाद भेजने को दी गई कार को उसके बेटे तक पहुंचाने के बजाय नौसरबाज ने ही कार को अपने पास ही रखकर धोखधड़ी की है। मामले में थाना सदर बठिंडा पुलिस ने पीड़ित कार मालिक की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सदर बठिंडा की पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में विनोद कुमार निवासी माडल टाऊन बठिंडा ने बताया कि उसका बेटे वरुण गोयल ने गत 6 दिसंबर को सेल्टोस कार नंबर पीबी 03बीआर 9252 खरीदी थी। उक्त कार उन्हें हैदराबाद में अपने बेटे के पास भेजनी थी, इसलिए उन्होंने एक ऐसी कंपनी से संपर्क करने के लिए ऑनलाइन खोज की, जो वाहनों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती है।
इसी बीच उन्हें बीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कलबुर्गी बेंगलुरु (कर्नाटक) नाम की कंपनी से संपर्क किया। कंपनी ने ऑनलाइन जानकारी दी थी कि वे गाड़ियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि उसने कंपनी के फोन नंबर पर संपर्ककिया, तो बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राहुल शर्मा बताया।
जब उसने बठिंडा से हैदराबाद तक अपनी गाड़ी पहुंचाने की बात कही, तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि उसकी कंपनी देश के हर हिस्से में गाड़ी पहुंचाने का काम करती है। उनसे कार को हैदराबाद तक पहुंचाने का खर्च 11 हजार रु पए तय हुआ।
उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को कंपनी के उक्त व्यक्ति ने उनसे कार ली थी और 25 दिसंबर को कार को हैदराबाद पहुंचना था, लेकिन अभी तक वहां कार की डिलीवरी नहीं हुई है। उक्त नौसरबाज कार को कहीं और ले गया और इस तरह उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। थाना सदर बठिंडा के सहायक थानेदार बोघा सिंह ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।