Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BBMB: भाखड़ा और पौंग जलाशयों की औसत स्तर तुलना में आज भाखड़ा का जलस्तर 33 फीट और पौंग का जलस्तर 40 फीट तक बढ़ा

चण्डीगढ़ : भाखड़ा और पौंग जलाशयों के औसत स्तर क्रमशः 1644.41 फीट और 1358.94 फीट की तुलना में आज दिनांक 16.08.2023 को भाखड़ा और पौंग का स्तर क्रमशः 1677.70 और 1398.68 फीट है। भाखड़ा जलाशय का स्तर औसत से 33 फीट तथा पौंग जलाशय का स्तर औसत से 40 फीट अधिक है। दिनांक 16.08.2023 को भाखड़ा और पौंग जलाशय से औसत आऊटफ्लो क्रमशः 83703 क्यूसेक (स्पिलवे 43794 क्यूसेक + टर्बाईन से 39909 क्यूसेक) तथा 141960 क्यूसेक (स्पिलवे 125159 क्यूसेक + टर्बाईन से 16801 क्यूसेक) है।

दिनांक 12, 13 और 14 अगस्त, 2023 को भाखड़ा और पौंग बाँध के जलग्रहण क्षेत्रों में अभूतपूर्व बारिश के कारण बीबीएमबी के जलाशयों में अत्यधिक अन्तर्वाह हुआ। 12 अगस्त सुबह 6.00 बजे भाखड़ा और पौंग जलाशयों का स्तर क्रमशः 1669.49 फीट तथा 1377.12 फीट था।

दिनांक 14.08.2023 को पौंग जलाशय में दोपहर 2.00 बजे 730079 क्यूसेक का चरम अन्तर्वाह (स्थापना वर्ष 1974 के उपरान्त ऐतिहासिक रूप से उच्चतम) तथा भाखड़ा जलाशय में सुबह 6.00 बजे 193324 क्यूसेक अन्तर्वाह प्राप्त हुआ। नियंत्रित रिलीज़ के उपरान्त भी 15 अगस्त, 2023 को सुबह 6.00 बजे भारी अन्तर्वाह के कारण भाखड़ा और पौंग जलाशयों का स्तर क्रमशः 1678.05 और 1399.42 फीट तक पहुँच गया।

उपरोक्त परिदृष्य के कारण बीबीएमबी के बाँधों से पानी छोड़ा गया। इस प्रकार बाँधों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पंजाब के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए बहुत ही नियंत्रित तरीके से भाखड़ा और पौंग जलाशयों से पानी छोड़ा गया। आगे बीबीएमबी के पास जो मौसम की जानकारी उपलब्ध है, उसके अनुसार पंजाब में बाँधों के निचले क्षेत्रों के साथ-साथ जलग्रहण क्षेत्रों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है।

इसलिए बीबीएमबी ने निचले क्षेत्रों की स्थिति तथा प्राप्त होने वाले प्रवाह को ध्यान में रखते हुए तथा शीघ्र अतिशीघ्र सुरक्षित जल भंडारण स्तर को बनाए रखते हुए भाखड़ा और पौंग जलाशयों से नियंत्रित तरीके से पानी छोड़ने की योजना बनाई है। बीबीएमबी जलाशयों में उपलब्ध भंडारण का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है ताकि जहाँ तक संभव हो निचले क्षेत्रों को बचाया जा सके।

Exit mobile version