Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बीबीएमबी प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित

नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष, भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने राजभाषा नीति के श्रेष्‍ठ कार्यान्‍यवन के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कारों के अन्‍तर्गत ‘ख’ क्षेत्र में प्रथम पुरस्‍कार हासिल किया। यह पुरस्कार बीबीएमबी को वर्ष 2022-23 के दौरान विशेष कार्यन्‍वयन के लिए मिला है। 14 सितंबर, 2023 को हिंदी दिवस के अवसर पर पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित सम्‍मेलन में माननीय गृह राज्‍य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बीबीएमबी की ओर से पहुंचे श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष को पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।

यह पुरस्‍कार राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष भारत सरकार के बोर्डों, स्वायत्त निकायों, समितियों, राष्ट्रीयकृत बैंकों, वित्तीय संस्थानों आदि की विभिन्‍न श्रेणीयों ‘क,’ ‘ख,’ एवं ‘ग’ क्षेत्र के अंतर्गत राजभाषा नीति के श्रेष्‍ठ कार्यान्वयन के लिए प्रदान किया जाता है।

नन्‍द लाल शर्मा अध्‍यक्ष बीबीएमबी ने इस गौरवपूर्ण पुरस्‍कार मिलने पर बीबीएमबी के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति गहरा आभार और गर्व व्‍यक्‍त किया। उन्‍होनें हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में इस उल्‍लेखनीय उपलब्धि का श्रेय उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने हिंदी भाषा को “हमारे राष्ट्र की आत्मा” एवं “हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सबसे सरल स्रोत” के रूप में महत्व दिया। उन्होंने सभी से हिंदी भाषा पर अत्यधिक गर्व करने और इसके संवर्धन और प्रचार-प्रसार की दिशा में निरन्‍तर प्रयासरत रहने का आग्रह किया।

यह भाषा हमारे मूल्यों और महत्व को बनाए रखने के लिए बीबीएमबी की अटूट प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में कार्य करती है। हम इसी तरह भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए समर्पित हैं क्योंकि हम हिंदी भाषा के प्रचार और संवर्धन को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे।

Exit mobile version