Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘सरकार तुहाडे द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोगों तक पहुंचाया जा रहा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ: इंदरजीत कौर मान

नकोदर/जालंधर: राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘सरकार तुहाडे द्वार’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। ये विचार विधायक इंद्रजीत कौर मान ने आज विधानसभा हलका नकोदर में ‘सरकार अभय द्वार’ कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष कैंप के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

विधायक इंद्रजीत कौर मान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके घरों तक पहुंचाने तथा सरकारी कार्यक्रमों व नीतियों के बारे में जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए ‘सरकार तुहाडे द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत विभिन्न विभाग ऐसे शिविर लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर रहे हैं।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के लिए लिए जा रहे अहम और महत्वपूर्ण फैसलों पर प्रकाश डाला और कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों से किया गया हर वादा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरूआत की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता को गुणवत्तापूर्ण एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आम आदमी क्लीनिक खोले गये हैं, जिससे लाखों लोग निःशुल्क उपचार सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा राज्य सरकार की ओर से 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के योग्य बनाने के लिए कोचिंग सेंटर प्रारंभ किये जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा आयोजित ऐसे शिविरों में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

इस अवसर पर अधिक जानकारी देते हुए उपमंडल मजिस्ट्रेट नकोदर गुरसिमरन सिंह ने बताया कि आज आयोजित विशेष कैंप के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा पात्र लाभार्थियों के बुढ़ापा, विधवा और आश्रित पेंशन फॉर्म भरवाए गए। उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लोगों की समस्याओं को भी सुना गया और उनका मौके पर ही समाधान किया गया।

Exit mobile version