फतेहगढ़ साहिब : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि लोगों को घर पर बैठे नागरिक सेवाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार 10 दिसंबर को ‘भगवंत मान सरकार, तुहाडे द्वार’ स्कीम की शुरुआत करने जा रही है। श्री फतेहगढ़ साहिब और बस्सी पठाणां के सांझ केंद्रों के अचानक दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सुचारू, आसानी के साथ यह सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य के साथ यह कदम उठाया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस पहलकदमी के अंतर्गत जन्म और मौत, आमदन, रिहायश, जाति और पैंशन का सर्टिफिकेट, बिजली बिलों की अदायगी और अन्य सेवाएं राज्य भर में घर-घर तक मुहैया होंगी।
सरकार 21 से 30 दिसंबर तक करेगी शोक सभाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदी जोड़ मेल के दौरान भेंट करने के लिए फतेहगढ़ साहिब आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पवित्र धरती न सिर्फ सिखों, बल्कि समूची मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है और हर कोई हर साल छोटे साहिबजादों और माता गुजरी की शहीदी के आगे सिर झुकाएंगे के लिए यहां पहुंचता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह निजी तौर पर इस काम की निगरानी करेंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर का महीना, जिस दौरान गुरु गोबिंद सिंह के समूचे परिवार को शहीद किया गया था, समूची मानवता के लिए शोक का महीना है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार 20 से 30 दिसंबर तक कोई भी ख़ुशी का समागम नहीं करवाएगी।