पटियाला : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने पटियाला की केंद्रीय सुधार जेल में बंद भाई बलवंत सिंह राजोआना से मुलाकात की। ये बैठक करीब 2 घंटे तक चली। बातचीत के दौरान अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि भाई बलवंत सिंह राजोआना ने आज भी हमें एक पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘तिल तिल कर रोज मरने से अच्छा है एक बार में ही शहादत दे दूं’। क्योंकि मैं समझता हूं कि 8×8 बैरक में समय बिताते हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन सरकार का रवैया बहुत गलत है, इसीलिए बंदी सिंह बलवंत सिंह राजोआना ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब को कई पत्र लिखे और उसमें उन्होंने कहा कि एसजीपीसी को कहो कि मेरी याचिका अर्जी वापस ले लें। जिसके चलते आज मैं अपने साथियों के साथ भाई साहब से मिलने पहुंचा। हम भी नहीं चाहते कि बलवंत सिंह राजोआना भूख हड़ताल पर बैठें। जिस पर आज शिरोमणि अकाली दल की बैठक भी है। हम इस पर गंभीरता से निर्णय लेंगे और बैठक करेंगे। बलवंत सिंह राजोआना की बहन बीबी कमलदीप कौर ने कहा कि भाई साहब 5 दिसंबर से भूख हड़ताल करेंगे।