भारत भूषण आशु टेंडर मामला: कोर्ट ने आरोपी जगरूप और सुरिंदर की अग्रिम जमानत याचिकाएं रखी आरक्षित

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु टेंडर मामले से जुडी अपडेट सामने आई है की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आरोपी जगरूप सिंह (ठेकेदार) {पहले से ही पीओ घोषित} और सुरिंदर धोतीवाला (आरतीया) की अग्रिम जमानत याचिकाएं आरक्षित रखी गईं और उच्च न्यायालय में न्यायाधीश श्री अनूप चितकारा ने 1.9.23 को.

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु टेंडर मामले से जुडी अपडेट सामने आई है की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आरोपी जगरूप सिंह (ठेकेदार) {पहले से ही पीओ घोषित} और सुरिंदर धोतीवाला (आरतीया) की अग्रिम जमानत याचिकाएं आरक्षित रखी गईं और उच्च न्यायालय में न्यायाधीश श्री अनूप चितकारा ने 1.9.23 को जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं। सुरिंदर धोतीवाला की अग्रिम जमानत हाईकोर्ट से दूसरी बार खारिज हो गई है। अदालत ने जगरूप सिंह (पीओ) को भी आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है।

- विज्ञापन -

Latest News