Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pathankot में नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए अमृतसर बॉर्डर रेंज के DIG Rakesh Kaushal की अगवाई में निकाली गई साइकिल रैली

पठानकोट : नशे की समस्या से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव आईपीएस के निर्देशों के तहत पठानकोट पुलिस ने आज नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस पहल के तहत पठानकोट में डीआईजी बॉर्डर रेंज राकेश कौशल आईपीएस और एसएसपी पठानकोट सुहैल मीर आईपीएस के मार्गदर्शन में मेगा साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया।

ड्रग दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने और स्वस्थ जीवनशैली विकल्प के रूप में साइकिल चलाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह साइक्लोथॉन सुबह 7 बजे मल्टी-पर्पज स्टेडियम, लामिनी पठानकोट से शुरू हुआ। 10 किलोमीटर के इस मार्ग में समाज के विभिन्न वर्गों से उत्साहपूर्वक भागीदारी देखी गई, जिसमें नागरिक प्रशासन, न्यायपालिका, सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), व्यापारी संघ, कलाकार, खिलाड़ी, चिकित्सा संघ, बार एसोसिएशन, गैर सरकारी संगठन और साइकिलिंग क्लब के सदस्य शामिल थे।

प्रतिभागियों की संख्या लगभग 2000 थी, जिनमें छोटे स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्ग नागरिक शामिल थे। सुबह-सुबह कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रदर्शनों से हुई, जिसने एकत्रित भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। रैली को आधिकारिक तौर पर डीआईजी बॉर्डर रेंज, राकेश कौशल, जिला सत्र न्यायाधीश पठानकोट, जतिंदर पाल सिंह खुर्मी और एसएसपी पठानकोट, सुहैल मीर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी और यादगार पलों को कैद करने के लिए सेल्फी पॉइंट बनाए गए थे।

डीआईजी बॉर्डर रेंज राकेश कौशल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जतिंदर पाल सिंह खुर्मी और एसएसपी पठानकोट सुहैल मीर सहित अधिकारियों ने उदाहरण पेश करते हुए पूरे 10 किलोमीटर का रास्ता साइकिल से तय किया और रास्ते में साथी प्रतिभागियों के साथ बातचीत की। इस कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता का गंभीर संदेश दिया गया, कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा अतिथियों को डीआईजी बॉर्डर रेंज, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा एसएसपी पठानकोट द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

मीडिया को संबोधित करते हुए डीआईजी बॉर्डर रेंज राकेश कौशल ने इस पहल की सराहना की तथा डीजीपी पंजाब के निर्देशानुसार ऐसे कार्यक्रमों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पठानकोट नशा जागरूकता कार्यक्रमों के चौथे दौर की शुरुआत करने वाला पहला जिला है तथा उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एसएसपी पठानकोट तथा उनकी टीम की प्रशंसा की।

एसएसपी पठानकोट सुहैल मीर ने आम जनता, विशेषकर युवाओं, जो नशाखोरी के सबसे अधिक शिकार हैं, के बीच जागरूकता बढ़ाने में ऐसे कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि पठानकोट पुलिस ने नशा तस्करों को रोकने के लिए हाल ही में लगभग 40 आरोपियों की संपत्तियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नशे के खिलाफ लड़ाई दृढ़ संकल्प के साथ जारी रहेगी।

विशेष अतिथियों में शामिल थे:

➤ राकेश कौशल, आईपीएस, डीआईजी-बीआर-अमृतसर
➤ जतिंदर पाल सिंह खुरमी, जिला सत्र न्यायाधीश-पठानकोट अंकुरजीत सिंह, आईएएस, एडीसी पठानकोट
➤ डिप्टी कमांडेंट डोमिनिक, 121 बीएन बीएसएफ
➤ अनिल चौहान, 121 बटालियन बीएसएफ
➤ अभिषेक कुमार राय, 58 बटालियन बीएसएफ
➤ दविंदर सिंह, डिप्टी कमांडर 58 बटालियन बीएसएफ श्री. रणधीर राजसेन, 2.आईसी, 58 बीएन बीएसएफ
➤ राउम लुबाया, डीपीआरओ, पठानकोट कर्नल अनूप, एएससी बीएम
➤ कर्नल डी. मुखर्जी, 21 सब एरिया डी.जी. सिंह
➤ जगजीवन सिंह
➤ मिस जनवीर कौर, अभिनेत्री, पठानकोट
➤ डॉ. सुनील चंद, एसएमओ, पीटीआर
➤ डॉ. अदिति सलारिया, सिविल सर्जन
➤ विवेक पुरी, डीए-पीटी

एसएसपी पठानकोट ने सभी प्रतिभागियों और मेहमानों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर नशा मुक्त पंजाब की दिशा में प्रयास करते रहेंगे। डीआईजी बॉर्डर रेंज ने लोगों से सहयोग की अपील की और पंजाब से नशे की बुराई को खत्म करने में उनका सहयोग मांगा।

Exit mobile version