Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

SSP Sandeep Garg की टीम की बड़ी कार्रवाई, मानव तस्करी व अपहरणकर्ता के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसएसपी संदीप गर्ग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनवरी माह में मानव तस्करी, अपहरणकर्ता के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज कर इस गिरोह के पांच आरोपियों को दो करोड़ 13 लाख रुपये, करीब 33 लाख रुपये के सोने के आभूषण और चार वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गिरोह के दो मुख्य सरगना हैं एक सन्नी कुमार उर्फ सन्नी पुत्र सोमराज निवासी गांव सलारिया खुर्द थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर वर्तमान निवासी इंडोनेशिया और दूसरा जसवीर सिंह उर्फ संजय वर्तमान निवासी सिंगापुर निवासी है जो विदेशों से आए गिरोह के 13 सदस्य संचालित कर रहे थे। पहले वे पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के निर्दोष लोगों को अमेरिका भेजने की उम्मीद में फंसाते हैं और फिर उन लोगों को हवाई जहाज से इंडोनेशिया भेजते हैं। वहां सन्नी कुमार और जसवीर सिंह उर्फ संजय निर्दोष व्यक्तियों का अपहरण कर उन्हें एक बंद कमरे में बंद कर देते थे, उन्हें प्रताड़ित करते थे और शारीरिक शोषण करते थे और बंदूक की नोंक पर शोषण और धमकी देते थे और दो सप्ताह के बाद अपहृत व्यक्ति अपने माता-पिता को फोन करते थे। कि वो मैक्सिको पहुंच गए हैं और भारत में रहने वाले इन एजेंटों को 40 लाख रुपये दे दें।

भारत में इस मानव तस्करी गिरोह में गिरोह के 13 सदस्य (बालदीश कौर, वीना, साहिल भट्टी, सोम राज और गुरजीत सिंह उर्फ मंगा, सोनिया, अभिषेक, मलकीत सिंह, टोनी, भूपिंदर सिंह उर्फ भिंडा, संदीप और सुमन) हैं, जो सन्नी कुमार और जसवीर सिंह उर्फ संजय के देखरेख में काम कर रहे थे। उसके बाद इन एजेंटों ने अलग-अलग ब्रांड के 7 भव्य मोबाइल फोन के माध्यम से अपहृत व्यक्ति के माता-पिता के साथ समन्वय किया और निर्दिष्ट स्थान पर पैसे एकत्र किए है। इस प्रक्रिया के माध्यम से इस पूरे गिरोह ने सैकड़ों युवाओं का अपहरण कर लिया और उन्हें अगवा कर उनसे पैसे वसूल किए है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बलदीश कौर पत्नी बलदेव सिंह निवासी गांव रौवाली थाना मकसूदा जिला जालंधर, गुरजीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र बलराज सिंह निवासी गांव मल्लिया थाना करतारपुर जिला जालंधर, साहिल पुत्र सरदारी लाल निवासी सलारिया खुर्द थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर, सोम राज पुत्र शरीफ मसीह निवासी सलारिया खुर्द थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर और वीना पत्नी सन्नी कुमार निवासी सलारिया खुर्द थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से 2 करोड़ 13 लाख रुपये, सोने के जेवरात करीब 33 लाख रुपये के हैं, एक कार टाइगुन रंग सफेद नंबर PB08-EX-8144, कार फिगो कलर व्हाइट नंबर PB09-P-2256, कार स्विफ्ट का रंग सफेद नंबर PB08-DV-2529, बिना नंबर की कार/जीप थार और विभिन्न ब्रांडों के 7 लग्जरी मोबाइल फोन बरामद किए है।

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version