चंडीगढ़ : पंजाब सरकार की ड्रग्स विरोधी मुहिम में एक बड़ी कामयाबी मिली है। ड्रग्स रैकेट केस में पुलिस के बर्खास्त एआईजी राजजीत सिंह हुंदल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राजजीत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने राजजीत को रोजाना इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर के सामने पेश होने के हुक्म दिए हैं। राजजीत ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी डाली थी।
बड़ी खबरें पढ़ेंः बड़ी खबर: अमृतसर मे दवा फैक्टरी में भीषण आग, 4 लोगों की मौत
राजजीत सिंह के खिलाफ पहले से लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। नौकरी से निकाले जाने के बाद राजजीत सिंह अंडरग्राउंड है। पंजाब सरकार ने तरनतारन के तत्कालीन एसएसपी राजजीत सिंह को एनडीपीसी एक्ट के केस में नामजद किया था।