Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नशा तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका, 4.155 kg हेरोइन सहित 3 गिरफ्तार

फाजिल्का : सीमा पार नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, फाजिल्का पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 4.155 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत एफआईआर थाना सदर जलालाबाद में दर्ज की गई है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दी। उन्होंने बताया कि पकडे गए आरोपियों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड संबंधों के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने कहा, पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार हमारे राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version