Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big Breaking: एक और बड़ा झटका….LPG और पेट्रोल-डीजल के बाद बसों का किराया भी हुआ महंगा

Punjab Buses Fare Hike: पंजाब परिवहन विभाग ने आज से बसों का किराया 23 पैसे से 46 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ गया है जिसके चलते आम लोगो को अब सफर करना महंगा पड़ेगा। आपको बता दे कि चार सालों बाद पंजाब में बसों का किराया बढ़ाया गया है। हालांकि अभी दो दिन पहले ही पंजाब कैबिनेट ने पैट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की थी, उसके साथ ही बसों का किराया बढ़ाने को भी मंजूरी दी थी।

 जानिए कितना बढ़ गया किराया

आपको बता दे कि पहले साधारण बस का किराया 122 पैसे प्रति किलोमीटर था लेकिन अब बदलाव के बाद साधारण बस का किराया अब 145 पैसे प्रति किलोमीटर होगा। वहीं साधारण एसी बस के किराए में भी 28 पैसे की वृद्धि की गई है। जहां पहले साधारण एसी बस का किराया 146 पैसे था अब उसे 174 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इसके इलावा इंटीग्रल कोच के लिए किराये में 41 पैसे प्रति किमी और सुपर इंटीग्रल कोच के लिए 46 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है।

 

Exit mobile version