संगरूर : सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से नकली आईडी बनाकर पीड़ित नौजवान को संगरूर बुलाया, फिर अज्ञात हमलावरों ने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। यहां पर ही हमलावर नहीं रुके, इसके बाद जब जख्मी नौजवान जब अस्पताल में इलाज करवाने गया, तो वह पर आकर फिर से हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर लड़की के नाम से नकली आईडी बनाकर पीड़ित नौजवान को पहले संगरूर में बुलाया गया, फिर उस पर हमलावरों ने तेजधार हथियाराें से हमला किया गया। जब नौजवान संगरूर के सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने गया ताे हमलावरों ने अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड के अंदर आकर उस पर हमला किया गया। ये सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं।
कहा जा रहा हैं, कि ये मामला पुरानी रंजिश का हैं। पुलिस के मुताबिक 5-6 बदमाशों ने हमला किया हैं और उनकी पहचान हो चुकी है। इस हमले में पीड़ित नौजवान को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने कहा कल रात से ही पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द दोषियों को पकड़ा जाएगा।