Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Big Breaking : Khanauri बॉर्डर पर बड़ा हादसा, केरोसिन से विस्फोट, 1 युवक बुरी तरह झुलसा

Major Accident At Khanauri Border

Major Accident At Khanauri Border

Major Accident At Khanauri Border : खनौरी (Khanauri) बॉर्डर में एक बड़ा हादसा हाे गया हैं, जहां पर एक विस्फोट हाे गया है। इस हादसे में एक युवक बुरी तरह से झुलस गया हैं, जिसे बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, खनौरी (Khanauri) प्रदर्शन के दौरान केरोसिन के कारण विस्फोट हाे गया हैं। युवक घी के बर्तन में आग जलाने के लिए मिट्टी का तेल इस्तेमाल कर रहा था। तेल का बैरल नीचे गिर गया और विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई। केरोसिन अधिक होने से सारे कपड़े जल गए और युवक झुलस गया। युवक खनौरी मोर्चा में लंगर की सेवा करता था।जब यह दुर्घटना हुई, वह सुबह नहाने के लिए पानी गर्म कर रहा था।

हादसे में युवक बुरी तरह से घायल हो गया, उसका शरीर बुरी तरह जल गया हैं। घायल गुरदयाल सिंह पुत्र सुलखन सिंह समाना का रहने वाला बताया जा रहा है। गुरदयाल सिंह पिछले कई दिनों से खनौरी बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। हादसे के बाद युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें, खनौरी (Khanauri) बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल (Jagjit Dallewal) की हालत गंभीर बनी हुई है। आज उनकी भूख हड़ताल का 45वां दिन है। जगजीत डल्लेवाल (Jagjit Dallewal) का रक्तचाप (बीपी) लगातार गिर रहा है। ऐसे में अब वह किसी से नहीं मिलेंगे। बुधवार को जगजीत डल्लेवाल (Jagjit Dallewal) का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टरों ने बताया कि अगर उनके पैरों को शरीर के अन्य अंगों के बराबर कर दिया जाए तो उनका रक्तचाप काफी कम हो जाता है। रक्तचाप को थोड़ा स्थिर करने के लिए उसके पैरों को ऊंचाई पर रखना पड़ता है। उसे बोलने में भी कठिनाई हो रही है। बुधवार को वह पूरे दिन अपनी ट्रॉली में ही रहे।

Exit mobile version