विज्ञापन

Big Breaking : अभी-अभी बंद हुआ पंजाब का ये बड़ा शहर, गौशाला में गायों को दिया जहर, एक दर्जन की मौत

Cows Death Phagwara : फगवाड़ा में सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां पर देर रात कुछ शरारती तत्वाें ने गायाें काे जहरीला पदार्थ खिला दिया हैं, जिस कारण एक दर्जन के करीब गायाें की मौत हाे गई हैं। इसके इलावा कई का इलाज चल रहा हैं। इस मामले से पूरे शहर में हड़कंप मच.

Cows Death Phagwara : फगवाड़ा में सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहां पर देर रात कुछ शरारती तत्वाें ने गायाें काे जहरीला पदार्थ खिला दिया हैं, जिस कारण एक दर्जन के करीब गायाें की मौत हाे गई हैं। इसके इलावा कई का इलाज चल रहा हैं। इस मामले से पूरे शहर में हड़कंप मच गया हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी सांसद राज कुमार चैबेवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, फगवाड़ा के श्री कृष्ण गौशाला में देर रात कुछ शरारती तत्वों ने गायों को जहर दे दिया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। कहा जा रहा हैं, कि करीब एक दर्जन के करीब गायाें की मौत हाे चुकी हैं और कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई हैं। इस घटना के बाद लाेगाें में काफी राेष पाया जा रहा हैं। वहीं, हिंदू संगठनों ने आज से फगवाड़ा शहर में दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है।

हिंदू संगठन के नेता दीपक भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने प्रशासन से इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं। उन्हाेंने कहा कि जब तक आरोपियाें काे पकड़ा नहीं जाता, तब तक वह दुकानाें काे बंद रखेंगे।

राज कुमार चैबेवाल ने कहा कि इससे ज्यादा दर्दनाक कोई हादसा नहीं हो सकता। गौशाला में जहर खाने से आधा दर्जन गायों की मौत हो चुकी है और कई गायें इससे पीड़ित भी हैं। 4-5 गायों को बचा लिया गया है। पुलिस ने भी जांच अपनी जांच शुरू कर दी हैं। उन्हाेंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Latest News