Big Breaking : विधानसभा स्पीकर Kultar Singh Sandhwan ने Sheetal Angural का इस्तीफा किया मंजूर

शीतल अंगुराल ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्हाेंने कहा था कि अगर अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता तो पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दोबारा चुनाव कराने पड़ते

जालंधर : विधानसभा स्पीकर विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधावा ने पंजाब के जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल (अब भाजपा में) का इस्तीफा मंजूर कर लिया हैं।

बता दें, शीतल अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था। शीतल अंगुराल ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्हाेंने कहा था कि अगर अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता तो पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दोबारा चुनाव कराने पड़ते, जिससे सरकार का चुनाव खर्च भी बढ़ जाता। यही वजह है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं। आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने आज 3 जून को अंगुराल को बुलाया था।

बता दें, शीतल अंगुराल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार हटा दिया है।

स्पीकर संधावा को भेजा था इस्तीफा

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले विधायक अंगुराल भाजपा में शामिल हुए थे और अगले ही दिन उन्होंने विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधावा को अपना इस्तीफा भेज दिया था। भाजपा में शामिल होने के बाद जालंधर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर नारेबाजी की थी। उन्हें पार्टी का गद्दार तक कहा गया था।

ऑपरेशन लोटस के मुख्य शिकायतकर्ता हैं शीतल अंगुराल

पंजाब की राजनीति में भूचाल लाने वाले ऑपरेशन लोटस के मुख्य शिकायतकर्ता हैं शीतल अंगुराल। करीब डेढ़ साल पहले ऑपरेशन लोटस मामले में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक शीतल अंगुराल और जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमन अरोड़ा ने अपने बयान दर्ज कराए थे।

मोहाली थाने में मामला दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच विजिलेंस ब्यूरो को सौंपी गई थी। लेकिन डेढ़ साल की जांच के बाद भी विजिलेंस जांच में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया जिससे इस मामले में किसी का नाम सामने आ सके। उधर, भाजपा में शामिल होने के बाद शीतल अंगुराल ने कल कहा कि वह जल्द ही ऑपरेशन लोटस मामले में क्या हुआ, इस बारे में बड़ा खुलासा करेंगे।

- विज्ञापन -

Latest News