वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, मथुरा/आगरा तक चलाई जायेगी यह ट्रेन

जालंधर : होशियारपुर से मथुरा-वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली होशियारपुर एक्सप्रेस गाड़ी (14011/14012) मथुरा/आगरा तक चलाई जायेगी। इसकी जानकरी देते हुए केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने ट्वीट कर बताया कि इस गाडी का ठहराव पुरानी दिल्ली की बजाय नई दिल्ली होगाl इस गाडी को 26 अगस्त को हरी.

जालंधर : होशियारपुर से मथुरा-वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली होशियारपुर एक्सप्रेस गाड़ी (14011/14012) मथुरा/आगरा तक चलाई जायेगी। इसकी जानकरी देते हुए केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने ट्वीट कर बताया कि इस गाडी का ठहराव पुरानी दिल्ली की बजाय नई दिल्ली होगाl इस गाडी को 26 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगाl

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने होशियारपुर से बांके बिहारी एवं राधा-रानी की नगरी मथुरा-वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस सौगात को देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का ह्रदय से धन्यवाद किया है।

उन्होंने कहा कि, इससे पूर्व जिन संस्थाओं व नेताओं ने इसके लिए प्रयास किए उन सभी का भी आभार। कार्यकर्ताओं को इस प्राप्ति के लिए श्रेय लेने की दौड़ में नहीं पड़ना चाहिए। ये श्रेय इस मांग को बार बार उठाने के लिए होशियारपुर की जनता और मीडिया बंधुओं को जाता है। इससे भी ऊपर ये कार्य बांके बिहारी की अपार कृपा से संभव हुआ है।

- विज्ञापन -

Latest News